Ganesh Chaturthi kab hai 2020 - गणेश चतुर्थी कब हैं | भगवान गणेश की पूजा, जानें व्रत विधि, मुहूर्त एवं मंत्र

Ganesh Chaturthi 2020


Ganesh चतुर्थी कब है



 दोस्तों जैसा की हम सब जानते है हमारे देश में गणेश चतुर्थी बड़े धूम धाम से हर वर्ष मनाई जाती | हम सब बड़ी बेसब्री से इस त्योहार का इंतजार करते है। तो आईये दोस्तों जानते है की वर्ष २०२० में गणेश चतुर्थी कब हैं या फिर Ganesh Chaturthi kab hai 2020 |


गणेश चतुर्थी पर्व तिथि  2020 -  22 अगस्त 2020 

चतुर्थी तिथि ( START ) - 23:02 (21 August 2020)

चतुर्थी तिथि ( FINISH ) - 19:56 (22 August 2020)

गणेश  पूजन का समय (शुभ मुहर्त )- 11:07  से 13:41 बजे। 

 

गणेश चतुर्थी क्या है और क्यों  मनाते हैं - Ganesh Chaturthi 


 दोस्तों क्या आप जानते हैं हर वर्ष गणेश चतुर्थी इतने धूमधाम से क्यों मनाई जाती है क्या कारण है कि हम गणेश चतुर्थी मनाते हैं आइए जानते हैं इस विषय में l

दोस्तों गणेश चतुर्थी की धूम महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक देखने को मिलती है l इस हिंदू त्यौहार का सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं है बल्कि राष्ट्रीय की एकता का भी प्रतीक माना जाता हैl

अगर इतिहास के पन्नों पर गौर किया जाए तो आजादी से पहले लोकमान्य तिलक ने पूरे देश की जनता के बीच एकता बढ़ाने के लिए इस त्यौहार को मनाने का फैसला लिया था l बता दे की छत्रपति शिवाजी महाराज की काल में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता था l

पुराणों और हिंदू शास्त्र के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था इसी कारणवश हर साल यह त्योहार गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है l ज्यादातर महाराष्ट्र और उसके आसपास के क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के बाद 10 दिवस का त्योहार मनाया जाता है l इस दौरान श्रद्धालु अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करते हैं और पूरे 10 दिन तक गणेश भगवान की पूजा करते हैं l

गणेश चतुर्थी की आखिरी दिन यानी दसवीं देना गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है और यही कारण है की गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है l 

Post a Comment

Previous Post Next Post