Blog कैसे लिखें- पूरी जानकारी (Blog Kaise likhe))

Blog कैसे लिखें (Blog kaise likhe in Hindi)

Blog कैसे लिखें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट टेक्निकल गाइड में आज हम बात करने जा रहे हैं एक सक्सेसफुल Blogger कैसे बने और एक सक्सेसफुल पोस्ट कैसे लिखें l दोस्तों ब्लॉग पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जिसमें आपका कोई बॉस नहीं होता है बल्कि यहां पर आप खुद के बॉस खुद होते हैंl यहां पर आपको कोई यह कहने वाला नहीं है कि आपको क्या करना है कैसे करना है और कब करना है l यहां पर सब आप खुद डिसाइड करते हैं l 
इसीलिए आजकल के जातर युवाओं को ब्लॉगिंग एक अच्छा ऑप्शन लगता है पैसे कमाने का l दोस्तों हालांकि ब्लॉगिंग मैं भी आपको उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है जितनी अन्य किसी काम को करने में लगती है दोस्तों पर अगर आप यहां पर थोड़ी मेहनत करेंगे तो आपको उसका बहुत अच्छा बेनिफिट नजर आएगा l 

ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत ही धैर्य की जरूरत होती है इसीलिए आपको खुद पर और आपकी काबिलियत पर भरोसा होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपको निरंतर काम करते जाना है जब तक आपको सफलता नहीं मिल जाती है l 

अपना ब्लॉक तैयार करने के बाद जो हमारे सामने सबसे पहली चुनौती आती है वह है कि आपका पहला ब्लॉग पोस्ट l क्योंकि जब भी कोई रीडर आपकी वेबसाइट पर आएगा तो सबसे पहले वह आपका ब्लॉक पोस्ट पड़ेगा और भूत देखेगा की आप ने किस विषय के बारे में लिखा है और कैसे लिखा है l दोस्तों ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्या लिख रहे हैं और कैसे लिख रहे हैं अगर वह इस तरह से है कि फीडर को पसंद आ रहा है तो यह आपके लिए एक बेनिफिट है और अगर आपसे पैसे कमाने के लिख रहे हैं तो शायद आपका इतना लिखने में ना l

दोस्तों अगर आपके मन में भी सवाल आता है की हम लोग हमारे ब्लॉक पर क्या लिखें और कैसे लिखें तो यह पोस्ट आपके लिए है और इस पोस्ट मैं अंत तक बने रहिएगा l

Things To keep in mind To Write a blog


जब कोई ब्लॉग है अपना एक नया ब्लॉग तैयार करता है तो उसका अगला कदम होता है ब्लॉक के लिए पोस्ट लिखना l 
दोस्तों आइए जानते हैं की हमें हमारा ब्लॉक किस तरह से लिखना है और क्या लिखना है ताकि हमारा पोस्ट गूगल में जल्दी से रैंक हो जाए और हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ जाए l 

•Choosing Topic for Blogpost 


कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले आपको एक ऐसे टॉपिक का चुनाव करना होगा जिस टॉपिक पर बहुत कम लोगों ने लिखा है या फिर ऐसे टॉपिक पर लिखना है जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा है l

सर्च वॉल्यूम का मतलब जिस विषय के बारे में लोग बहुत ज्यादा सर्च करते हैं l कुछ ऐसी वेबसाइट से जहां से आप किसी विषय का सर्च वॉल्यूम निकाल सकते हैं l 

जैसे कि Semrush , Google Trends  या फिर Google Keyword Planner इत्यादि l 
इन वेबसाइट्स में आपको किसी पॉलिटिकल टॉपिक का मंथली सर्च बताया गया रहता है कि कितने प्रतिशत लोग उस टॉपिक के बारे में सर्च करते हैं l साथ ही उन्हें यह भी बताया गया होता है कि उस टॉपिक का कंपटीशन हाय मीडियम यह लो है l और यदि उस टॉपिक का कंपटीशन हाय होगा तो आपका आर्टिकल गूगल में जल्दी से बैंक नहीं कर सकेगा क्योंकि गूगल पर उस टॉपिक के रिलेटेड गूगल पर बहुत से बड़े बड़े आर्टिकल पहले से ही मौजूद है l

इसीलिए बेहतर होगा कि आप मीडियम या लो कंपटीशन वाला टॉपिक ही चुने l  इसका सर्च वॉल्यूम भी हो  और  लो कंपटीशन  भी ताकि आपका आर्टिकल भी गूगल में रैंक करने का चांस बढ़ जाए l 


•Kewords Research


 जैसा कि अब हम हमारा टॉपिक ढूंढ चुके हैं तो अब हमें उस टॉपिक से रिलेटेड कुछ कीवर्ड रिसर्च करनी होगी l ताकि उनकी वर्ष को आप अपने आर्टिकल में डाल सकें l 
कीवर्ड्स को सर्च करने के लिए आप अपनी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं इनके बारे में मैंने आपको टॉपिक डिसाइड करते समय बताया था l 

Gathering Information regarding your  Content 

दोस्तों अब हमने टॉपिक भी चुन लिया कीवर्ड रिसर्च भी कर ली अब बात आती है उस टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल करने l वैसे तो आप उन्हीं आर्टिकल्स को चुनेंगे जिनके बारे में आपको ज्ञान है लेकिन उससे जुड़ी और भी जानकारी इकट्ठा करना आपके लिए जरूरी है ताकि आप अपने आर्टिकल में उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर सके l

इसके लिए आपको आपके टॉपिक से जुड़े पांच से छे आर्टिकल टॉप फाइव वेबसाइट से पढ़ने होंगे और उन लोग को पढ़ते समय आपको ध्यान रखना है कि आप उनका आर्टिकल कॉपी पेस्ट ना करें बल्कि उनसे जानकारी हासिल करना है और फिर उसे यूनिट तरीके से अपनी भाषा में लिखना है ताकि यूजर को पसंद आए l

•Creating Article Structure


टॉपिक से जुड़ी सारी जानकारी एकत्रित करने के बाद आपको अपने आर्टिकल का एक स्ट्रक्चर बनाना होगा कि आपका मेन हैडिंग क्या होगा, सब हैडिंग क्या होगा और कहां-कहां पर क्या जानकारी देनी है l आपको सब कुछ एक के बाद एक सरल भाषा में लिखना है ताकि यूजर को आपके आर्टिकल को पढ़ते वक्त अच्छा लगे साथ ही साथ सही जानकारी भी मिले l

एक बात का विशेष ध्यान रखिएगा आपको अपनी  पोस्ट की हेडिंग लिखने से पहले आपको अपनी पोस्ट का इंट्रोडक्शन लिखना जरूरी है l आपका इंट्रोडक्शन चार से पांच लाइनों में ही होना चाहिए ताकि लोगों यह समझ में आए की यह आर्टिकल किस विषय के बारे में है l आपको इंट्रोडक्शन लिखते वक्त आपके कीवर्ड को यहां लिखना होगा जिसके बारे में आपने रिसर्च कर रखी है l

Introduction के बाद में heading  और उसके बाद Sub-Heading लिखिए l जैसे मान लीजिए हमारी पहली हेडिंग है ब्लॉगिंग क्या है तो आपका सब हेडिंग होगा ब्लोलॉगिंग कैसे करते हैं, ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं, ब्लॉक पोस्ट कैसे लिखें इत्यादि l पोस्ट लिखते वक्त अपने टॉपिक के संबंधित कीवर्ड्स अपनी पोस्ट में जरूर लिखें और उन्हें बोल्ड कर दे l ताकि आपका आर्टिकल गूगल सर्च में रैंक हो जाए l

ARTICLE  कितने words का लिखें ?


अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हमारी पोस्ट के लिए हम कितने words ka आर्टिकल लिखें ताकि वह गूगल में जल्द से जल्द रैंक हो जाए l वैसे तो वर्ड लिमिट गूगल ने कहीं पर नहीं लिख रखी परंतु बहुत से source से पता चला है कि 600 से 2000 वर्ड लिमिट वाले आर्टिकल गूगल पर जल्दी से रैंक कर जाते हैं l इसलिए अच्छा होगा कि आप अपने आर्टिकल्स को 600 से 2000 words में ही लिखें l

•Write Conclusion In End


तो अंत में जैसे ही आपकी सारी जानकारी पूरी हो जाए तो आपको एक छोटा सा कॉन्क्लूज़न अंत में जरूर लिखना है कि हमने आज क्या सीखा l आपको कंक्लूजन को चार से पांच लाइनों में लिखना होगा l वीडियो को कन्फ्यूजन में समा जाना चाहिए कि आपने आर्टिकल में किन-किन बातों को कवर किया है l कंक्लूजन लिखने का एक फायदा यह है कि अगर आपने जो भी टॉपिक अपने आर्टिकल में कवर किए हैं अगर उनमें से कोई टॉपिक अगर रह जाता है तो वह वापस से जाकर उस टॉपिक को पढ़  सकता है l


•Add Images To your Article


अपने आर्टिकल को पूरी तरह से लिखने के बाद आपको एक इमेज भी अपने आर्टिकल में ऐड करनी होगी जोकि आपके कंटेंट से संबंधित है l आप सिर्फ उन्हीं इमेजेस का इस्तेमाल करें जो कि आपको फ्री में प्रोवाइड होती है नहीं तो आपके आर्टिकल पर कॉपीराइट स्ट्राइक भी आ सकता है l

तो आप सोच रहे होंगे हम लोग फ्री इमेजेस कहां से लाएं तो मैं आप बताना चाहूंगा की कुछ ऐसे वेबसाइट अवेलेबल है जहां से आप फ्री में इमेजेस निकाल सकते हैं जैसे कि Pixbay , Pexels , unsplash यह कुछ वेबसाइट्स है जो फ्री में इमेजेस प्रोवाइड कराती है l


•Now it's Time to Publish


तो दोस्तों जैसा कि अब हमने हमारा टॉपिक चुन लिया कीवर्ड रिसर्च कर ली कंटेंट इंफॉर्मेशन निकाल ली और आर्टिकल भी लिख लिया है तो अब किस बात की देरी है बस हमें हमारे आर्टिकल को अब पब्लिश करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है l


Conclusion


तो उम्मीद करते हैं क्या आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप यह समझ गए होंगे कि एक बेहतर आर्टिकल कैसे लिखा जाता है जो आपके रीडर को आपके कंटेंट का दीवाना बना दे l दोस्तों आज हमने सीखा की ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखी जाती है क्या-क्या चीजें हमें इसमें लिखनी होती है कैसे हमें हेडिंग सब हेडिंग और अन्य चीजों का ध्यान देना होता है l तो दोस्तों अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो पोस्ट को अपने सोशल मीडिया में जरूर शेयर करिएगा धन्यवाद!

Post a Comment

Previous Post Next Post