हेलो दोस्तों आज की पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आप में से बहुत लोग इस विषय के बारे में जानने के लिए कब से बेताब है और यकीन मानिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली हैँ l यह पोस्ट आपके लिए खास इसलिए है क्योंकि आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं गूगल की जॉब (Get job in google) के बारे मेंl
गूगल के बारे में आपको परिचय कराने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि आजकल बच्चे बच्चे को पता है की उन्हें अगर किसी चीज के बारे में जानकारी लेनी है तो उन्हें पता है की उन्हें किस की सहायता लेनी होगीl ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जब भी हमें कोई जानकारी हासिल करनी होती है तो हम इसकी सहायता लेते हैं
दोस्तों आपने कभी सोचा है की हमारे हर एक सवाल का जवाब गूगल के पास कैसे होता है?
इसके पीछे बड़े से बड़े बुद्धिमान व्यक्ति का ही हाथ है जिसने हमारी हर समस्या का हल कर दिया है | हालांकि आज का युग मशीनों का यूग है लेकिन हम यह जानते हैं कि मशीनों को भी इंसानों ने ही बनाया है और आगे भी ऐसे ही बनाते रहेंगे l
गूगल में जॉब करने के लिए लाखों लोग सपना देखते है l बताया जाता है कि हर साल 20 लाख से अधिक लोग गूगल में नौकरी करने के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन इनमें से 5000 लोगों को ही नौकरी मिल पाती है l अगर आप भी गूगल कंपनी में जॉब करने की इच्छा रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए इसके लिए कहां से और कैसे अप्लाई करना हैl
दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं की गूगल में जॉब कैसे पाए और उसके लिए क्या योग्यता है और हमें गूगल में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करना होगा और हमें गूगल में कितनी सैलरी मिलती है?
What is Google ?
चलिए पहले हम गूगल के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं l गूगल का नाम दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के अंदर सबसे पहले आता हैl गूगल की स्थापना 4 September 1998 मे हुई थीl गूगल का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित हैl इसकी ब्रांच दुनिया के कई देशों में मौजूद है और साथ ही में हमारे भारत के कई शहरों में मौजूद है l
जैसे मुंबई, हैदराबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरुl गूगल जैसी कंपनी के साथ काम करना किसी के लिए भी एक सपने के सच होने जैसा है क्योंकि गूगल में नौकरी करने वालों को ढेर सारी सुविधाओं के साथ अच्छी सैलरी का पैकेज मिलता हैl जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया की गूगल में हर साल लाखों लोग जॉब के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 5000 लोगों का ही सिलेक्शन हो पाता हैl
इससे ही आप पता लगा सकते हैं कि गूगल में किस तरह से कैंडिडेट का चुनाव किया जाता होगा l
Google Job Eligibility Criteria
1. गूगल में नौकरी पाने के लिए आपके पास बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए।
2. आपके पूरे एकेडमिक करियर मैं 65% अंक आने चाहिए। इसका मतलब है कि आपके दसवीं, 12वीं , और बीटेक और एमसीए कोर्स में लगभग 65 परसेंट अंक होने चाहिएl
3. गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए l उन्हें इस भाषा में अच्छे से Communicate करना आना चाहिए
4. Internet, web research , online , advertising, fraud Detection, numerical analysis, और e-commerce के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिएl
5. जॉब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को गणित में माहिर होना चाहिए, Reasoning , Good written, verbal and communication skills जैसे विषयों में अच्छी पकड़ होनी चाहिएl
6. Candidate के पास अच्छी programming skills होना बहुत जरूरी है ,जैसे c,c++,java etc.
7. Candidate के पास computer, hardware और software की पूरी जानकारी होनी चाहिएl
तो चलिए बात करते हैं गूगल में किस प्रकार की केटेगरी होती है जॉब के अंदर l
Job Categories in Google
1. Engineering
गूगल में इंजीनियरिंग में software engineering, STA( static time analysis) engineering, application development, Product management .
2. Business
Quantitative business analysis, business operations, management, sales strategy.
3. Design
UI( user interface), UX( user experience) designer, UX writer, Visual designer, UX researcher.
How to apply for Google job
गूगल में जॉब करने के लिए आप 3 तरह से अप्लाई कर सकते हैं उसमें से पहले तरीका हैl
1 . Apply online
आप गूगल की वेबसाइट गूगल करियर पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। वहां पर आपको आपकी योग्यता के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई करना होगा जो भी कैटेगरी आपके स्किल से मैच करती हो आप उस कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं और अपना रिज्यूम गूगल की टीम के पास review के लिए भेज सकते हैं पर ध्यान रखिएगा आपका रिज्यूम प्रभावशाली होना चाहिए तभी आपके पास गूगल की तरफ से इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा नहीं तो आपका रिज्यूम रिजेक्ट कर दिया जाएगा l
2. Campus placement
कॉलेज की Campus प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए गूगल कुछ Prescribed कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चयन करता है| जिसमें कुछ fix पद होते हैं जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं कॉलेज की तरफ से कैंपस प्लेसमेंट के लिएl
3. Asia Pacific APAC test
एपीएसी टेस्ट एक ऑनलाइन टेस्ट है इसे गूगल के द्वारा कराया जाता है जिसमें Computer Science या उस से सम्बन्धी क्षेत्र में युवाओ का चयन करने के लिए ये परीक्षा कराई जाती हैं l ये एक coding test होता है जिस को Google प्रतिवर्ष करता है l
How To Apply for Job in Google
Google में Job के लिए Apply करने के बाद अगर गूगल को लगता है आप उनके साथ कार्य कर सकते तो गूगल की तरफ से आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आती है | वह कॉल टेलीफोन या फिर गूगल हांगाउट्स किसी पर भी आ सकती है l अगर गूगल की टीम के द्वारा आपका चयन किया जाता है और अगर आप की स्किल्स टेक्निकल लाइन की है तो वह आपसे सबसे पहले इंटरव्यू में DATA STRUCTURE और ALGORITHM के बारे में सवाल करते हैं और इससे संबंधित हर सवाल के पीछे गूगल टीम का मकसद आप को जज करना होता है कि आप कितने प्रतिभाशाली है इस जॉब के लिएl
ऑनलाइन या टेलीफोन इंटरव्यू में पास होने के बाद आपको गूगल ऑफिस में बुलाया जाता है वहां पर फिर आपका हेड के साथ Interview होता है | जिसमें आपकी लीडरशिप आपका बिजनेस लोन सब के बारे में जाता जाता है कि आप उनके बिजनेस के लिए योग्य है कि नहींl
इंटरव्यू के दौरान आपसे कई ऐसे Questions पूछे जाते हैं जिन्हें आपको आपके Logic के द्वारा सॉल्व करना होता है और उसी के आकलन पर वह आपको जानते हैंl
और अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको थोड़े दिनों की ट्रेनिंग के बाद आपका जॉइनिंग लेटर मिल जाता हैl
Google job salary
जो लोग गूगल जो गूगल के अंदर जॉब करते हैं उनकी सालाना सैलरी 1 Crore तक होती हैl गूगल में अच्छी सैलरी के साथ आपको कई सुविधाएं भी दी जाती है जैसे आपका खाना पीना, आपका रिलैक्सेशन टाइम, स्विमिंग पूल ,इत्यादि आपको गूगल के द्वारा दिए जातेl
तो दोस्तों आशा करता हूं आप की शायरी क्वेरीज इस आर्टिकल में कंप्लीट हो गई होगी अब आप जान चुके हैं कि गूगल क्या है और गूगल में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें और कितना मंथली पैकेज हमको मिलता है दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों आप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दीजिएगा धन्यवादl
Tags:
Career
How to apply for job in google company
how to get job in google company
how to get job in google for freshers
Job Recruitment In Google
Nice information
ReplyDeleteNice information
ReplyDelete