बॉर्डर पर चाइना के हरकतों के बाद इंडिया में लोग चाइनीस प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं और साथ ही चाइनीस एप्स को भी अपने फोन से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं|
लेकिन जिन लोगों ने चाइनीस एप्स को अपने फोन से डिलीट कर दिया है या फिर वह लोग यह काम करना चाहते हैं उनमें से काफी लोग एक प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं और वह प्रॉब्लम है की इन चाइनीस एप्स की अल्टरनेटिव्स क्या है l
यानी अपने फोन से लोग चाइनीस एप्स को डिलीट कर रहे हैं पर उन्हें एप्स की जगह कौन सी एप्स इंस्टॉल किए जाए और इस्तेमाल किए जाए इस पर लोगों को क्लेरिटी नही हैl
तो दोस्तों मैं आपको बताने जा रहा हूं इन एप्स का अल्टरनेटिव आखिर है क्या?
सबसे पहले बात करते हैं मोस्ट पॉपुलर चाइनीस App टिक टॉक के अल्टरनेटिव्स के बारे में | तो चाइनीस एप्स के अगेंस्ट लोगों में गुस्सा है और टिकटों के अगेंस्ट कुछ स्पेशल टाइप का गुस्सा है पर यह टिक टॉक कुछ हफ्तों से नहीं है बल्कि बहुत सालों से चलने वाली ऐप हैl
तो अगर आप भी अपने फोन से टिक टॉक को बाय कहना चाहते हैं और अगर आप टिक टॉक के इंडियन अल्टरनेटिव के बारे में तलाश कर रहे हैं तो हमारे पास दो इंडियन एप्स है जो कि टिकटों के अल्टरनेटिफ है तो आइए दोस्तों जानते हैं उनके बारे में |
Alternatives of Tik-Tok !!!!
- Roposo App
तो हमारा जो Tik-Tok का पहला Alternative है उसका नाम है ROPOSO एप , दोस्तों यह एप आईओएस प्लेटफॉर्म एंड प्ले स्टोर पर अवेलेबल है और इसकी रेटिंग 4.7 है और साथ ही में इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है| इस ऐप पर आप टिकटों की तरह ही अलग-अलग फिल्टर्स को यूज कर सकते हैं वीडियो बनाने के लिए साथ ही उनको एडिट भी कर सकते हैंl
- ShareChat-Made In India
तो हमारा जो दूसरे अल्टरनेटर टिक टॉक का वह है शेयर चैट एप l ShareChat 6 करोड़ Monthly एक्टिव यूजर्स रखता है और यह 15 अलग-अलग भाषा में अवेलेबल हैl
और साथ ही साथ दोस्तों इस ऐप की रेटिंग है 4.4 और इस ऐप को 100 मिलियन प्लस लोगों ने डाउनलोड कर रखा हैl
तो दोस्तों अब बात करते हैं एक और पॉपुलर एप्स के बारे में जिसका नाम है SHAREIT APP | YE चाइनीस अभी इतना पॉपुलर है कि हर 10 में से 6 से 7 लोगों के मोबाइल में यह अब आपको मिल जाएगा | प्ले स्टोर से एप को एक अरब बार डाउनलोड किया चुका हैl तो यह पढ़ने के बाद आप जान सकते हैं कि कितना पॉपुलर है यह चाइनीस ऐपl इस ऐप का यूज एक फोन से दूसरे फोन में डाटा बुक फास्ट स्पीड से भेजने के लिए यूज किया जाता है वह भी बिना इंटरनेट केl
दोस्तों अब हम शेरिट के और अल्टरनेटिव के बारे में बात कर लेते हैंl
Alternative of SHAREIT !!!!!!
- Files go
तो दोस्तों आप शेरिट के बदले गूगल के फाइल्स गो का इस्तेमाल कर सकते हैं और डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में और दोस्तों फाइल्स गो शेरीट से काफी अच्छी है l
तो दोस्तों हमारी जो अगली Chinese App है उसका नाम है यूसी ब्राउजर जी हां दोस्तों यूसी ब्राउजर एक चाइनीस ऐप है अगर आपके फोन में यूसी ब्राउजर ऐप है तो आपका डाटा लीक हो सकता है तो इसकी जगह भी आप इसका अल्टरनेटिव यूज कर सकते हैं कर सकते हैंl
Alternative of Uc Browser !!!!!
- Google Chrome
दोस्तों अगर यूसी ब्राउजर अल्टरनेटिव की बात करें तो गूगल क्रोम सबसे सेफ ब्राउज़र माना जाता है दोस्तों यह गूगल का ही प्रोडक्ट है हां लेकिन यूसी ब्राउजर के मुकाबले गूगल क्रोम थोड़ा ज्यादा डाटा यूज़ करता हैl पर उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है हमें हमारी सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान रखना चाहिएl
दोस्तों अगर आप भी कैमस्कैनर जो सबसे पॉपुलर ऐप है पीडीएफ, इमेजेस स्कैन करने के लिए अगर आप भी इस ऐप का यूज करते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा की यह चाइनीस ऐप है और जो आप लोग यहां पर डाटा सेव करते हो वह यह ऐप चुरा सकती हैl तो आप लोग भी सोच रहे होंगे इस ऐप को अल्टरनेटिव क्या होगा दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा इस ऐप का अल्टरनेटर है Adobe scan.
Alternative of Cam scanner !!!!!
- ADOBE SCAN APP
दोस्तों कैमस्कैनर ऐप की जो अल्टरनेटिव है उसका नाम है एडोब स्कैन एप और दोस्तों एप आईओएस एंड प्ले स्टोर स्टोर पर अवेलेबल हैl इस ऐप में आपको वही सारे फीचर्स मिलते हैं जो आपको कैमस्कैनर में मिलते हैंl
दोस्तों यह थे कुछ चाइनीस एप्स का अल्टरनेटर जिनको आप अपने फोन में सर कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैंl वैसे किस ऐप को आपके फोन में रखना है या किस ऐप को आप को डिलीट करना है यह सिर्फ आप पर निर्भर रहता है पर अगर सुरक्षा की नजर से देखें तो आप कोई नया को अपने फोन में नहीं रखना चाहिए l
अगर आपको किसी और चाइनीस एप्स का भी अल्टरनेटर चाहिए तो आप कमेंट करके बताइए हम आप को उनके बारे में डिटेल बता देंगेl
Tags:
boycott chinese app
chinese apps
chinese apps in india list 2020
chinese apps in play store
chinese apps remover
indian payment app
indian shopping app
indian tik tok app
Internet