दोस्तों ऐसा अक्सर होता है जब हम नए - नए यूट्यूब पे आते है एक बड़ा सपना लिए की में भी एक यूट्यूब चैनल बनाउंगा और उस पर videos डाल कर अपनी एक पहचान बनाऊंगा यूट्यूब पर।
अक्सर ये देखा गया है की बहुत से लोग चैनल बना तो लेते है पर वो जायदा दिन तक नई चलता और ऐसा इसलिए है क्यकि शुरू में हम पुरे जोश साथ काम करते है पर धीरे धीरे जैसे हम videos डालते है तो हमारे वीडियोस पे व्यूज नई आते और हम निराश होके बैठ जाते है.
तो दोस्तों अगर आप भी परेशान है की हमारे वीडियोस पे व्यूज नई आते है तो आज आप की इस problem का solution है मेरे पास और अगर आप जानना चाहते इस problem का solution तो आप को हमरा ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
3 Ways to increase views on YouTube
Choose your niche not others
1. दोस्तों आप वो ही करिये जिसमे आप को knowledge हो क्युकी अगर आप बिना नॉलेज के किसी काम को करने जाएंगे तो आप इसमें सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि आप जिस काम को कर रहे हैं उसके विषय में आपके पास कोई जानकारी नहीं है तो आप किसी की प्रॉब्लम कैसे सॉल्व कर पाएंगे क्योंकि आपको उस विषय के बारे में कुछ नहीं पता है जैसे कि मान लेते हैं ।
आपकी रुचि पढ़ाने में है आप को बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है पर अगर आप यूट्यूब पर एक tech चैनल देख लेते हैं और सोचते हैं कि मैं भी ऐसा चैनल बना दूं तो दोस्तों आप उससे सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि जिस चैनल को आप बनाने जा रहे हैं वह आपकी कैटेगरी का है ही नहीं क्योंकि यह आपके इंटरेस्ट से बिल्कुल अलग है तो इसके अंदर आपको सफलता मिलने के चांसेस जीरो के बराबर है .
तो मेरे कहने का मतलब यह है आप सिर्फ उसी टॉपिक को चुने जो आपके इंटरेस्ट का है अन्य किसी टॉपिक पर ना जाए।
2. Write a Eye Cathy Title of your video
जैसे की हर यूट्यूब पर को यह बात पता होती है कि उसे एक अच्छा सा टाइटल अपने वीडियो में यूज करना है पर पता नहीं क्यों लोग इस बात को इग्नोर कर देते हैं और उनका वीडियो rank नहीं कर पाता है क्योंकि जिस केटेगरी में उन्होंने वीडियो बनाया है वह वीडियो उस category में rank नहीं हो पाता है क्योंकि आपने जो टाइटल लिखा होता है .
उसमें या तो keyword की कमी होती है या फिर जिससे related आप का वीडियो है उस केटेगरी में आपका वीडियो नहीं पहुंच पाता है जिस कारण से आप के वीडियो पर views नहीं आते हैं.
तो अगली बार से आपको क्या करना है आपको एक eye catchy title लिखना है ताकि आपका वीडियो आपके कैटेगरी में जाए और वहां पर रैंक करेंl
3. Write a powerful description
दोस्तों यूट्यूब एक वेबसाइट है जिस पर 1 दिन में लाखों-करोड़ों वीडियो डालते हैं जिनमें से एक वीडियो आपका है और इतने वीडियो को यूट्यूब के लिए वॉच करना बड़ा ही मुश्किल होता है
तो वह आपका एक फैक्टर चेक करता है जिससे क्यों पता लगा लेता है कि आपके वीडियो में दम है कि नहीं या फिर आपको वीडियो यूट्यूब पर चलेगा या नहीं यूट्यूब क्या करता है आपके टाइटल और description को चेक करता है आप जब वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके पास चार ऑप्शन आते हैं पहला होता टाइटल दूसरा होता है description तीसरा होता है कैटेगरी चौथा tags.
सबसे बड़ी गलती लोग क्या करते हैं वह उनके वीडियो की description नहीं लिखते और अगर लिखते हैं तो सही तरह से नहीं लिखते हैं दोस्तों वीडियो की डिस्क्रिप्शन आपके वीडियो को दर्शाती है कि आपके वीडियो में क्या है और आप किस बारे में बात करने वाले हैं इस वीडियो में तो दोस्तों आपको एक अच्छी डिस्क्रिप्शन जरूर लिखनी चाहिए
Watch this video
अंतिम शब्द
अगर आपको हमारा ये YouTube tips का article पसंद आई हो और आप को कुछ आज आपको कुछ सीखने को मिला तो कृपया आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook , Twitter और Whatsapp पे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।